दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्मेंद्र प्रधान से बघेल ने बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी है. साथ ही केरोसिन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध भी किया है.

Bhupesh Baghel and Dharmendra Pradhan
भूपेश बघेल और धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Nov 17, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 9:01 AM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने धर्मेंद्र प्रधान से अधिशेष धान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी. इसके साथ ही उन्होंने वन क्षेत्रों में केरोसीन तेल के कोटा में वृद्धि की भी मांग की.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के साथ बैठक के दौरान बघेल ने उल्लेख किया कि वर्ष 2018-19 में 80.38 लाख मीट्रिक टन धान छत्तीसगढ़ में खरीदा गया और वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. चावल के अधिक उत्पादन के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए एकत्र किए जाने वाले केंद्र और राज्य की जरूरत से ज्यादा मात्रा में चावल खरीदने पर छत्तीसगढ़ को मजबूर होना पड़ा. इसी कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 600000 मीट्रिक टन धान से एथेनॉल उत्पादन की अनुमति का अनुरोध किया है.

वीडियो-
बघेल ने यह भी कहा कि वन क्षेत्रों में वनवासियों को मिट्टी के तेल की अधिक आवश्यकता है. प्रधान से बघेल ने केरोसिन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया. धर्मेंद्र प्रधान ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
Last Updated : Nov 18, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details