नई दिल्लीः सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह चर्चा आम हो गई है कि अब कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद पर होगा. कांग्रेस के कई नेताओं पर दो और दो से ज्यादा पद पर काबिज होने पर विराम लगने का संदेश आम कांग्रेसियों तक पहुंच गया.
राहुल गांधी लगातार यह बात कहते रहे थे लेकिन इस पर अमल नहीं हो पा रहा था. छत्तीसगढ़ ने इस परंपरा को शुरू किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब मोहन मरकाम के कंधे पर होगी.
अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पद पर काबिज थे. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि अब वे सिर्फ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कांग्रेस महासचिव मोतीलाल वोरा और छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल पूनिया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के हालात की जानकारी दी.