नई दिल्ली : कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए केंद्र बदलने की शर्तों की घोषणा करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को कहा कि जिले के भीतर इस तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा केंद्र के परिवर्तन की अनुमति केवल उस जिले में दी जाएगी, जिसमें आवेदक शिफ्ट हुआ है, और जिसमें सीबीएसई संबद्ध स्कूल हैं. यदि छात्र वर्तमान में जिस जिले में रह रहा हो वहां कोई सीबीएसई संबद्ध स्कूल नहीं है तो पड़ोसी जिले में एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. बोर्ड ने आधिकारिक आदेश में कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी परीक्षा केंद्र की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि जो स्कूल कंटेनमेंट जोन में आते हैं, उन स्कूलों के छात्रों को परीक्षा केंद्र जोन के बाहर आवंटित किया जाएगा. उसी जिले में केंद्र बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली को इस उद्देश्य के लिए एक जिला माना जाएगा इसलिए दिल्ली के एक जिले से दूसरे जिले के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन की आवश्यकता नहीं होगी. बोर्ड ने कहा कि वह केवल अपने स्कूलों के माध्यम से परीक्षा केंद्र बदलने के लिए उम्मीदवारों के अनुरोधों को स्वीकार करेगा.
यह स्कूल की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने छात्रों से यह जानने के लिए संपर्क करें कि क्या वे किसी दूसरे जिले में चले गए हैं. और अगर चले गए हैं तो क्या अपने परीक्षा केंद्र को बदलने की सुविधा का लाभ अपने वर्तमान जिले में लेना चाहेंगे. ये जानकारी लेने के बाद स्कूलों को ये जानकारी सीबीएसई बोर्ड को देनी होगी.
किसी और तरह से किये गए आवेदन को सीबीएसई बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा. छात्र अपने स्कूल में किसी अन्य जिले में सेंटर बदलने का आवेदन देंगे फिर स्कूल इन आवेदनों से सीबीएसई को भेजेगा. देश भर में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित हैं. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजधानी जिले में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.