दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 104 शहरों में होगी CTET परीक्षा, 20 लाख से अधिक छात्र देगें पेपर

आज देश के 104 शहरों में सीबीएसई कराएगी CTET परीक्षा का आयोजन. परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहें हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 7, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: सीबीएसई देशभर के विभिन्न केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट ) का आयोजन आज किया जा रहा है. यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे और दूसरी पाली दो बजे से 4:30 बजे तक चलेगी.

पहली पाली की परीक्षा पीआरटी शिक्षकों के लिए होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा टीजीटी शिक्षकों के लिए होगी. दोनों परीक्षाओं में एक सौ पचास अंक के सवाल पूछे जाएंगे.

देखें वीडियो, जाने CTET से जुड़ी कुछ अहम बाते.

104 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारहवें संस्करण में 20,84,174 छात्र शामिल होंगे, जिसमें 37,221 दिव्यांग छात्र हैं. इसके अलावा 35 ट्रांसजेंडर छात्र भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई सीटेट की परीक्षा देशभर के 104 केंद्रों में आयोजित की जा रही है. वहीं सीटेट की परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही सीटेट की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ेगी.

इसके अलावा इस परीक्षा से देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने का कार्य भी पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details