जयपुरः बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और बिग बॉस फेम पायल रहतोगी की एक पोस्ट व वीडियो को लेकर विवाद हो गया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. बूंदी की सदर थाना में पायल रोहतगी के खिलाफ पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समाजसेवी चर्मेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट 66 व 67 के तहत मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर 21 सिंतबर 2019 को पायल रोहतगी की ओर से अपराधिक षडयंत्र के तहत वीडियो और पोस्ट डाली गई. जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.
शिकायतकर्ता चर्मेश शर्मा का आरोप है पोस्ट में पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गई, जिससे विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैं. साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के भी विपरीत है.