रांची : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बरवा इलाके में स्थित खुदिया पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग और गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची. फिलहाल सभी मृतकों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रही बंगाल नंबर की एक कार जैसे ही खुदिया पुल के पास पहुंची कार के ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कार पुल के नीचे गहरी खाई में जा गिरी, घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.