नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की सदस्यता के लिए भारत का दावा पेश कर दिया. उन्होंने एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में एक ब्रॉशर भी जारी किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत यूएनएससी की अस्थायी सीट पर दो वर्षों की सदस्यता का दावा कर रहा है. उन्होंने कहा कि दो वर्षों की अवधि जनवरी, 2021 में शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि यूएन में 17 जून को इस सीट के लिए मतदान होने हैं. भारत इस सीट के लिए क्षेत्रीय दलों से समर्थित अकेला उम्मीदवार है. विदेश मंत्री ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व भारत सुरक्षा परिषद में चुना गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद हालात काफी बदले हैं. उन्होंने बदलते समय के साथ अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से जुड़ी 4 बड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया.
जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शासन में तनाव और टकराव बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक और गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें आतंक सबसे ज्वलंत मुद्दा है.
बकौल जयशंकर वैश्विक संस्थाओं में सुधार नहीं हुआ है और यहां पर्याप्त प्रतिनिधित्व भी नहीं हो रहा. इसलिए इन संस्थाओं से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे. कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के कारण सामने आई कई आर्थिक चुनौतियां भी पूरी दुनिया के सामने है.