दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जांच पर लगाई रोक लगाई

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और दो अन्य के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के मामले की पुलिस जांच पर रोक लगा दी है. कोलकाता पुलिस ने आठ अक्टूबर को सचिवालय की ओर मार्च निकालने के दौरान हुईं कथित उपद्रव की घटनाओं के संबंध में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

By

Published : Nov 11, 2020, 4:01 AM IST

investigation-against-bjp-leaders
कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और दो अन्य के खिलाफ राज्य के सचिवालय की ओर आठ अक्टूबर को मार्च निकालने के दौरान हुईं कथित उपद्रव की घटनाओं के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी के मामले की पुलिस जांच पर मंगलवार को रोक लगा दी.

न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने निर्देश दिया कि याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 26 नवंबर तक जांच पर रोक लागू रहेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह और एक अन्य नेता राकेश सिंह ने कोलकाता के हैस्टिंग्स पुलिस थाने में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की उच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details