नई दिल्ली/नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय मुस्लिम के खिलाफ नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल तीन पड़ोसी राष्ट्रों के धार्मिक स्तर पर सताए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है.
शांति का अपील करते हुए गडकरी ने कहा, 'मैं अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कांग्रेस के गलत अभियान को समझें. वह केवल आपको वोट मशीन की तरह समझते हैं.'
गौरतलब है कि हाल में बने नागरिकता संशोधन कानून के बाद से ही देश में लगातार हिंसा हो रही है. ऐसे में भाजपा बार-बार यह दावा कर रही है कि CAA भारत के मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है लेकिन उपद्रव रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
इसे भी पढ़ें- LIVE : थोड़ी देर में PM मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित, रैली से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. इसी संबंध में बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को एक बैठक भी की गई.