चेन्नई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था. इस वजह से लोग जहां तहां फंसे हुए थे. लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने लोगों को यह अनुमति दी है कि वह ई पास बनवाकर अपने घर जा सकते हैं.
बेंगलुरू से केरल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित
बेंगलुरू से केरल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में सभी को मामूली चोटें आईं. बस में करीब 25 लोग सवार थे, यह सभी बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं.
बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई
बेंगलुरू में काम कर रहे 25 लोगों ने ई पास लेकर अपने गृह राज्य केरल की तरफ सफर शुरू कर दिया. यात्रा के दौरान तमिलनाडु के करूर राजमार्ग पर उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत की बात यह है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना तेल के एक टैंकर में लड़ने से हुई.
पढ़ें-ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लॉकडाउन असर, सैकड़ों करोड़ का घाटा