कोलकाता : आपने कभी प्लास्टिक से बनी ईंटों के बारे में सुना है? वो भी सिंगल यूज प्लास्टिक से? जी हां, पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर जिले के स्थानीय निकाय में इसी तरह से ईंटें बनाई जा रही हैं.
आपको बता दें कि इस पहल की शुरुआत बांकुरा जिले में विष्णुपुर के सब-डिवीजन अधिकारी मानस मंडल ने की है. वह सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों को प्लास्टिक जार में भरकर ईंटें बना रहे हैं.
मानस मंडल का कहना है कि प्लास्टिक जार के पूरी तरह से भर जाने के बाद वह ठोस आकार के हो जाते हैं. इसके बाद उन्हें ईंटों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
खास बात यह है कि मंडल ने इस अभियान में अपने बेटे को भी शामिल किया है. उनकी कोशिश जैसे-जैसे रंग लाती नजर आएगी वह इस तरीके को दुनियाभर में फैलाते जाएंगे.
वहीं मानस मंडल के बेटे ने बताया, 'हमारे घरों में पुरानी बोतलें होती हैं. इनमें हम प्लास्टिक भर सकते हैं और फिर इन्हें ईंटों की तरह उपयोग में लाया जा सकता है.'
मानस मंडल ने इन ईंटों का इस्तेमाल सबसे पहले अपने दफ्तर को सजाने के लिए किया. उन्होंने ऑफिस में लगे पेड़ों के चारों ओर इन्हीं ईंटों से बाउंड्री बनाई है.
इसके अलावा उन्होंने अपने दफ्तर में बैठने के लिए भी इन्हीं ईंटों का इस्तेमाल किया है, जिससे परिसर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लग गए हैं.
बेकार बोतलों में प्लास्टिक भरकर उन्हें ठोस बनाया जा सकता है, जिसके बाद उन्हें ईंट की तरह आप अपने उपयोग में ला सकते हैं.
इस तरह से हम घर की निर्माण सामग्री में भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. मानस मंडल ने इस पहल की शुरुआत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ की, जो धीरे-धीरे बड़े पैमाने पर पहुंच रही है.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गंगा मैली न हो, इसलिए गौतम रोज बटोरते हैं कचरा
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम में बोतलों से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए सागौन की लकड़ी से ब्रश बनाते हैं कर्नाटक के आदिवासी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक