दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की महिला इकाई ने की मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग - राकांपा प्रमुख शरद पवार

भाजपा की महिला इकाई ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप से घिरे महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ औरंगाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. इसके अलावा भाजपा की महिला इकाई ने मुंडे के इस्तीफे की भी मांग की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

धनंजय मुंडे
धनंजय मुंडे

By

Published : Jan 18, 2021, 4:49 PM IST

औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई की महिला शाखा ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप से घिरे राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग करते हुए सोमवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की मौजूदा महा विकास अघाड़ी सरकार ने महिला को न्याय नहीं दिलाया है.

यह भी पढ़ें-राकांपा के मंत्री के खिलाफ लगे आरोप गंभीर, फैसला जल्द : शरद पवार

राकांपा विधायक और राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे (45) ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें (आरोपों को) ब्लैकमेल करने की कोशिश करार दिया. मुंबई की एक महिला ने उनपर यह आरोप लगाया है.

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी इस मामले की पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद ही विधायक के विरूद्ध कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- धनंजय मुंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर कोर्ट जा सकती है पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details