नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में भाजपा ने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
जानें भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूचीः
बीजेपी ने जारी की 14 उम्मीदवारों के नामों की सूची भाजपा ने 125 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा अब तक 139 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना और कांग्रेस-NCP ने अलग अलग चुनाव लड़ा था.
2014 में भाजपा ने 122 सीटें अपने नाम की थी वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं. बता दें कांग्रेस को 42 तो एनसीपी को 41 सीटें मिल पाई थीं.
पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः MNS ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
इस बार ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव दो पार्टियों के बीच न होकर दो गठबंधनों के बीच होने जा रहा है.
आपको बता दें एक तरफ बीजेपी-शिवसेना साथ में होंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस एनसीपी के साथ एसपी, लेफ्ट के दल होंगे.
इसी बीच शिवसेना ने भी 124 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है.