नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी सीट से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी गढ़ है. दूसरी तरफ कांग्रेस के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्ष पर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस प्रियंका को यहां से उम्मीदवार नहीं बनाकर यह जता दिया है कि वह डर गई है.
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है. लेकिन आज कांग्रेस ने यहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी को बोलने का मौका दे दिया है. इस पर ईटीवी भारत ने बीजेपी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा से बातचीत की.
कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी से डर गईं है.
वाराणासी में हर किसी के जुबान पर मोदी का नाम है. चैलेंज करके कई पीछे हट जाए तो बीजेपी इस पर क्या कह सकती है. रो़ड शो के सवाल पर सुदेश वर्मा ने कहा कि जिसके व्यक्तित्व में कुछ होता है जनता उसे ही देखने आती है. जिसके पास कुछ नहीं है उसे कौन देखने आएगा.