दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में नड्डा बोले, ममता के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा - अध्यक्ष जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है. उनको केवल तानाशाही से मतलब है. नड्डा ने बीरभूम के तारापीठ से 'परिवर्तन यात्रा' को रवाना किया.

इरादे नहीं बदलेंगे
इरादे नहीं बदलेंगे

By

Published : Feb 9, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 8:51 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीरभूम में कहा कि 'आज ममता जी के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा है, जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश को दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम ममता जी की सरकार ने किया है.'

नड्डा ने कहा कि 'आज ममता जी के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को भी खतरा पड़ गया है, जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश को दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम ममता जी की सरकार ने किया है.'

पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष

नड्डा ने कहा कि 'ममता जी नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो. लेकिन मैं ममता जी से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व बंगाल बदलेगा. वो आएंगे, बार बार आएंगे और विकास करेंगे.'

नड्डा ने कहा कि ममता को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है. उनको केवल तानाशाही से मतलब है.

नड्डा ने कहा कि 2021 के बजट में मोदी जी ने कोलकाता से सिलिगुड़ी तक के 675 किमी हाइवे के लिए 25, 000 करोड़ रुपये देना तय किया है. चाय बागानों में काम करने वालों के विकास के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये दिए.

नड्डा ने कहा कि हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे. ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी.

नड्डा ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, हर इलाके का दौरा कर बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी. नड्डा ने कहा कि बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है. राजनीति का अपराधिकरण हो गया है. भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं.

नड्डा ने कहा कि 'मैं कहना चाहता हूं कि एक बार नहीं अनेक बार डायमंड हार्बर जाऊंगा और वहां जाकर तुमको दिखाऊंगा की वहां जनता कैसे खड़ी होती है, प्रजातंत्र क्या होता है'

नड्डा ने 'परिवर्तन यात्रा' को रवाना किया

नड्डा ने बीरभूम के तारापीठ से 'परिवर्तन यात्रा' को रवाना किया. इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ममता सरकार ने बंगाल को अत्याचार व अराजकता का केंद्र बना दिया है. बंगाल में जितने भी विकास के काम हुए हैं उसमें ममता बनर्जी ने रोड़ा अटकाया है. उन्होंने कहा हैं कि बंगाल के साथ अन्याय हो रहा है. आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनना तय है.

रामपुरहाट में तारापीठ मंदिर में नड्डा ने पूजा की.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में तारापीठ मंदिर में पूजा भी की.

झाड़ग्राम में सिद्धू और कान्हू की मूर्तियों पर माल्यार्पण

नड्डा ने लालगढ़ के झाड़ में परिक्रमा यात्रा में हिस्सा लिया. झाड़ग्राम में सिद्धू और कान्हू की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. नड़्डा ने कहा कि जय श्रीराम के नारे लगने पर ममता जी को गुस्सा आता है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाम लेने पर गुस्सा आता है. तुष्टिकरण के चलते ओबीसी भाइयों के रिजर्वेशन को किसी ओर के लिए टाइवर्ट कर दिया जाता है, ये कैसी राजनीति है?.'

Last Updated : Feb 9, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details