नई दिल्ली : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा ने कहा कि गुरुद्वारे पर आक्रमण बहुत कायरतापूर्ण और निंदनीय है और यह काबा या यरूशलेम पर हमला करने जैसा है. भाजपा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है. भाजपा ने सिद्धू से सवाल किया है कि क्या इतना सब होने के बाद भी कांग्रेस नेता वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहेंगे.
भाजपा प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की जान माल और गरिमा की रक्षा के लिए तत्काल उपाय करे. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की कुल आबादी के 95 प्रतिशत लोग आज गायब हैं, नेहरू-लियाकत समझौते को पिछले 70 साल से पाकिस्तान ने तार-तार किया है. पाकिस्तान आज जवाब दे कि 95 फीसदी अल्पसंख्यक लोग कहां गए.
लेखी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए.'
भाजपा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते सवाल किया कि सोनिया गांधी के आंखों में कभी आंसू आते थे, वो आंसू आज सूख क्यों गए? एक बेटी पर जब पाकिस्तान में अत्याचार होता है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?