दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुर्शीद बोले - अधर में है कांग्रेस का भविष्य, BJP का तंज - राजनीति छोड़ दें राहुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है. हमे सोचना होगा कि आखिर क्यों हमारी पार्टी सिकुड़ कर छोटी हो गई. उनके इस बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर....

By

Published : Oct 9, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:30 PM IST

सलमान खुर्शीद और नूपुर शर्मा

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के वर्तमान हाल पर बड़ा बयान दिया है. खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है.

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम पार्टी से अलग नहीं हो सकते हैं. दुख इस बात का है कि ऐसे कुछ लोगों ने पार्टी से किनारा कर लिया, जिन्हें पार्टी ने सब कुछ दिया।

सलमान खुर्शीद ने पार्टी का दर्द बयां किया.

खुर्शीद बोले, 'हमें पार्टी की हार की समीक्षा करनी होगी. हमे सोचना होगा कि आखिर क्यों हमारी पार्टी सिकुड़ कर छोटी हो गई है. हालांकि हमें विश्वास है कि हम वापसी करेंगे.'

सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने अपनी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस की जो स्थिति है, उससे लगता है कि महाराष्ट्र में चुनाव पार्टी नहीं जीत पाएगी, पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही और अपना भविष्य तय नहीं कर पा रही है, सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हमार नेता राहुल गांधी हमें छोड़ कर चले गये हैं.'

खुर्शीद ने कहा, 'हम लोग किसी विपरीत परिस्थिति में भी पार्टी से अलग नहीं होंगे. हालांकि, दुख इस बात का है कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया, वो पार्टी छोड़ कर चले गए.' उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी हैं, जो तन-मन से कांग्रेसी हैं. एक दुख यह है कि इतनी बड़ी और आलीशान पार्टी आज संघर्ष के दौर से गुजर रही है.

उन्होंने कहा, 'हमें समीक्षा करनी होगी की आखिर क्यों हमारी पार्टी की ऐसी गति हुई. हमें पार्टी की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. देश की सोच में क्या परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण हम सिकुड़ गए हैं.'

उन्होंने पार्टी की बिगड़ती स्थिति पर कहा, 'हमें विश्वास है कि हम लौटेंगे. हमें कम समय में तुरंत इस पर विचार करना चाहिए. इस पर कुछ अगर विलंब हुआ है तो इसकी बड़ी वजह राहुल गांधी हैं. हमारे नेता हमें छोड़ गए, उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस की कमान संभालें. सब का यही मत है. राहुल की अपनी सोच है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, फिर भी वो हमारे नेता हैं. विश्व में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि दो बार पराजित होने के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता नेता के साथ जुड़े रहते हैं. हम राहुल के निर्णय का सम्मान करते हैं.'

खुर्शीद ने कहा, कांग्रेस चुनौती का सामना करेगी. हमें बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे.

सलमान खुर्शीद ने चीन की विदेश नीति पर मोदी सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, 'हम इससे संतुष्ट नहीं हैं. चीन के राष्ट्रपति के साथ हाथ मिलाना, झूले पर झूलना, गले मिलना विदेश नीति का अंत नहीं है. यह शायद प्रारंभ हो सकता है.'

बीजेपी ने कसा तंज

इस बीच बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है, महाराष्ट्र में संजय निरुपम बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं, हरियाणा में कांग्रेस में लगातार अंदरूनी खींचतान चल रही है, अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी, सलमान खुर्शीद ने बिल्कुल सही बात कही है.

नूपुर शर्मा ने कसा तंज

नूपुर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति का क्षेत्र छोड़ देना चाहिए, बस अपने परिवार के नाम पर चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को जरूरत रहती है तो राहुल गांधी गायब हो जाते हैं, कांग्रेस अपनी समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ रही है, गांधी परिवार चाहता है कि कांग्रेस के सब नेता आकर उनकी पूजा करते रहें, लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है.

कांग्रेस के अच्छे नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं और छोड़ते रहेंगे, राहुल गांधी तो अपनी पार्टी को बेसहारा छोड़ कर चले गये हैं. जहां विधानसभा चुनाव हैं, वहां राहुल प्रचार भी नहीं करना चाहते हैं, इससे यही लग रहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details