नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के वर्तमान हाल पर बड़ा बयान दिया है. खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है.
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम पार्टी से अलग नहीं हो सकते हैं. दुख इस बात का है कि ऐसे कुछ लोगों ने पार्टी से किनारा कर लिया, जिन्हें पार्टी ने सब कुछ दिया।
खुर्शीद बोले, 'हमें पार्टी की हार की समीक्षा करनी होगी. हमे सोचना होगा कि आखिर क्यों हमारी पार्टी सिकुड़ कर छोटी हो गई है. हालांकि हमें विश्वास है कि हम वापसी करेंगे.'
सलमान खुर्शीद ने अपनी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस की जो स्थिति है, उससे लगता है कि महाराष्ट्र में चुनाव पार्टी नहीं जीत पाएगी, पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही और अपना भविष्य तय नहीं कर पा रही है, सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हमार नेता राहुल गांधी हमें छोड़ कर चले गये हैं.'
खुर्शीद ने कहा, 'हम लोग किसी विपरीत परिस्थिति में भी पार्टी से अलग नहीं होंगे. हालांकि, दुख इस बात का है कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया, वो पार्टी छोड़ कर चले गए.' उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी हैं, जो तन-मन से कांग्रेसी हैं. एक दुख यह है कि इतनी बड़ी और आलीशान पार्टी आज संघर्ष के दौर से गुजर रही है.
उन्होंने कहा, 'हमें समीक्षा करनी होगी की आखिर क्यों हमारी पार्टी की ऐसी गति हुई. हमें पार्टी की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. देश की सोच में क्या परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण हम सिकुड़ गए हैं.'
उन्होंने पार्टी की बिगड़ती स्थिति पर कहा, 'हमें विश्वास है कि हम लौटेंगे. हमें कम समय में तुरंत इस पर विचार करना चाहिए. इस पर कुछ अगर विलंब हुआ है तो इसकी बड़ी वजह राहुल गांधी हैं. हमारे नेता हमें छोड़ गए, उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस की कमान संभालें. सब का यही मत है. राहुल की अपनी सोच है.'