दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरोप लगाने वाले आरोप लगाए, हम हरियाणा में मजबूत सरकार बनाएंगे : BJP - भाजपा प्रवक्ता टाम वडक्कन का बयान

हरियाणा में इस बार के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से थोड़ी पिछड़ गई है. अब बीजेपी निर्दलीय विधायकों को साधने में लगी हुई. तो वहीं विपक्ष भाजपा पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है.

टाम वड्डकन

By

Published : Oct 25, 2019, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं पर किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. इस पर अब जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ईटीवी भारत से बातचीत में बोले कि, 'हरियाणा और महाराष्ट्र में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी.'

बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, 'छोड़िए आरोप लगाने वाले आरोप लगाएंगे. हम सरकार बनाने में लगे हैं और सरकार बनाएंगे. हरियाणा को मजबूत सरकार देंगे.'

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा प्रवक्ता

टॉम वडक्कन ने कहा, 'लोकतंत्र और संविधान सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. क्या आप यह समझते हैं कि छह महीने बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए पैसा कहा से आएगा. स्थायी सरकार देना एक संवैधानिक जिम्मेदारी है. हर चीज में हमारा नैतिक मुद्दे पर ध्यान देकर ही काम करेंगे.'

महाराष्ट्र में शिवसेना के द्वारा शरद पवार की प्रशंसा करने वाले प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि, चुनाव के बाद पुराने विरोध हट जाते हैं और आपस में प्रेम रहता है. उसमें हमें ज्यादा राजनीति नजर नहीं आती है. हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है. आने वाले समय में महाराष्ट्र में एक मजबूत सरकार होगी.

पढ़ें :महाराष्ट्र : BJP-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी, मजबूत हुआ विपक्ष

आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने वाले प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आदित्य शिवसेना के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं. ये पहले भी चर्चा हुआ है. उन्होंने कहा सब मिलकर एक मजबूत सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details