नई दिल्ली : हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं पर किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. इस पर अब जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ईटीवी भारत से बातचीत में बोले कि, 'हरियाणा और महाराष्ट्र में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी.'
बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, 'छोड़िए आरोप लगाने वाले आरोप लगाएंगे. हम सरकार बनाने में लगे हैं और सरकार बनाएंगे. हरियाणा को मजबूत सरकार देंगे.'
टॉम वडक्कन ने कहा, 'लोकतंत्र और संविधान सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. क्या आप यह समझते हैं कि छह महीने बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए पैसा कहा से आएगा. स्थायी सरकार देना एक संवैधानिक जिम्मेदारी है. हर चीज में हमारा नैतिक मुद्दे पर ध्यान देकर ही काम करेंगे.'