नई दिल्ली: भारत में बुर्के पर प्रतिबंध की मांग पर सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुर्के पर बैन होना चाहिए क्यों कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है.
बता दें, श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध के बाद शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी से भारत में भी बुर्के पर बैन की मांग की थी. बैन के समर्थन ने बीजेपी विधायक ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या कर दी गई. श्रीलंका की तरह भारत में भी बुर्के पर बैन होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि बुर्का पूरे देश में आतंक का पर्याय बन चुका है. आतंकवाद बुर्के की आड़ में पनप रहा है. सोम ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है और इसके लिए बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की जा रही है.
पढ़ें-शिवसेना बोली, 'रावण की लंका में बुर्का पर बैन, राम की भूमि पर कब होगा'