दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाजपेयी से लेकर जेटली तक, भाजपा के इन नेताओं की खलेगी कमी - bjp eader from vajpayee to jaitly

भाजपा ने एक साल में अपने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया है. जिनकी कमी पूरा करने में काफी समय लगेगा. भाजपा ने जिन नेताओं को खोया है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री (EAM) सुषमा स्वराज, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार शामिल हैं.

बीजेपी नेताओं का निधन

By

Published : Aug 25, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:34 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के साथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक वर्ष की अवधि में अपने कई अहम और दिग्गज नेताओं को खो दिया है.

सत्तारूढ़ दल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री (EAM) सुषमा स्वराज, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार सहित कई दिग्गजों को खोया है .

अटल बिहारी

पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी (93) के निधन के बाद पिछले साल 16 अगस्त को एक लंबी बीमारी के बाद संसदीय मामलों के पूर्व मंत्री अनंत कुमार (59) का नवंबर 2018 को निधन हो गया.

मार्च 2019 में गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के साथ पार्टी को एक और झटका लगा. पर्रिकर ने राफेल सौदे और उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान रक्षा पोर्टफोलियो को संभाला था.

सुषमा स्वराज

इसके बाद सुषमा स्वराज और अरुण जेटली का अगस्त 2019 को बहुत ही कम अंतराल के भीतर निधन हो गया, 18 दिनों के भीतर पार्टी में जो जगह खाली हो गई है उसे लंबे समय तक नहीं भरा जा सकता.

पढ़ें- जेटली ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किया काम

जहां मोदी सरकार ने एक के बाद एक बड़े फैसले लेते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू की थी, वहीं स्वराज और जेटली के निधन से पार्टी को हुए नुकसान का गहरा अहसास है.

पढ़ें- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

दोनों नेताओं ने रैंकों के माध्यम से वृद्धि की, भाजपा के संघर्षों में भाग लिया, और राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख ध्रुव के रूप में इसके उदय में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details