दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल इकाई में मतभेद सुलझाने के लिए आगे आए भाजपा के केंद्रीय नेता - कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच विवाद हो गया. कैलाश विजयवर्गीय ने घोष एवं खान से बातचीत की और उन्हें अपने मतभेद सुलझाने की सलाह दी. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा प्रदेश के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दखल दिया और दोनों से स्थिति सुलझाने को कहा

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Oct 28, 2020, 9:23 AM IST

कोलकाता : भाजपा बंगाल के प्रभारी केंद्रीय नेताओं ने दखल देकर पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच विवाद सुलझाया. घोष ने युवा शाखा की सभी जिला समितियों को पिछले सप्ताह भंग कर दिया था.

भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घोष एवं खान से बातचीत की और उन्हें अपने मतभेद सुलझाने की सलाह दी. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा प्रदेश के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दखल दिया और दोनों से स्थिति सुलझाने को कहा

पढ़ें :बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'आर्टिकल 30' हटाने की मांग की

जब इस बारे में जानने के लिए विजयवर्गीय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने खान और घोष से मिल-बैठकर मतभेद दूर करने को कहा है. खान मंगलवार को प्रदेश भाजपा महासचिव सयंतन बसु के साथ घोष से उनके निवास पर मिले और विजयादशमी की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details