दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना टीके के प्रसार में सरकार की मदद करें विपक्षी दल : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम का कहना है कि कोरोना वैक्सीन देश के लोगों के हित में है और इस पर विपक्ष को राजनीति करना शोभा नहीं देता. साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा सांसद जफर इस्लाम से खास बातचीत की....

जफर इस्लाम
जफर इस्लाम

By

Published : Jan 11, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जितनी जल्दी भारत ने कोरोना टीका तैयार कर लिया है, यह भारत के लिए गर्व की बात है. आज पूरा विश्व भारत को सराह रहा है. ऐसे में देश की विपक्षी पार्टियां जिस तरह से वैक्सीन पर बयानबाजी कर रही हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम से विशेष बातचीत

जफर इस्लाम ने कहा कि कोरोना टीके पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकरण पर बार-बार मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं और सोमवार की बैठक भी इसी क्रम में थी.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सभी राज्य और सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द भारत कोरोना वायरस मुक्त देश के रूप में कदम आगे बढ़ा सके.

'हर चीज पर राजनीति करना विपक्ष का काम'
कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणी पर जफर इस्लाम ने कहा कि विपक्ष हर चीज पर राजनीति करता है. जबकि कोरोना एक ऐसा विषय है, जिसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए और विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभाते हुए वैक्सीन के प्रचार-प्रसार में सरकार की मदद करनी चाहिए.

दूसरे देशों की मदद के लिए भारत द्वारा वैक्सीन एक्सपोर्ट करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग कितनी है और कितनी क्षमता है यह तो सरकार ही बता सकती है, लेकिन यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि और फायदेमंद है. कई देश अब तक वैक्सीन तैयार नहीं कर पाए हैं, ऐसे में भारत इसमें काफी आगे रहा है और यह अपने आप में एक बड़ी बात है.

'कृषि कानूनों में संशोधन के लिए सरकार तैयार'
जफर इस्लाम ने किसान आंदोलन से संबंधित सवाल पर कहा कि अगर विपक्षी पार्टियों या किसानों को ऐसा लगता है कि इस बिल में कोई कमी रह गई है तो उसे सुधार करने के लिए सरकार तैयार है और सरकार बार-बार उनसे यह कह रही है कि वह बैठकर सरकार के साथ अपनी बातें रखें.

पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं और सरकार के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी है और बैठकर इसका हल निकाला जा सकता है. मगर विपक्षी पार्टियां इसे तूल दे रही हैं और इस पर राजनीति कर रही हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार साफ कर चुकी है कि वह एमएसपी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किसान इस राजनीति को समझेंगे और अपना आंदोलन खत्म करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details