नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं, वोटिंग अभी जारी है लेकिन वोटिंग परसेंटेज इस बार काफी कम रहा है.भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम में कहा है कि हर व्यक्ति को अपने मत का इस्तेमाल करने का अधिकार है मैं लोगों से अपील करता हूं कि घर से निकले और वोट डालें, यह एक महापर्व है.
जफर इस्लाम ने कहा कि दिल्ली में 50 से ज्यादा सीट बीजेपी जीतने जा रही है उन्होंने अब की बार भाजपा 50 के पार सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में जनता को गुमराह किया है और ठगने का काम किया है.
जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है, जनता इस बार बीजेपी के साथ है, मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी इस बार सिंगल डिजिट में ही रह जाएगी.
जफर इस्लाम ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि 11 फरवरी को जिस दिन नतीजे आएंगे उस दिन आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगेगा.