बेंगलुरु : एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं, वहीं सरकार के प्रयासों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कर्नाटक के चिक्कोडी में कोरोना नियमों को दरकिनार करते हुए एक भाजपा नेता ने अपने बेटे की शादी धूमधाम से की. शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
बेलगाम जिले के हुकारी तालुका के भाजपा नेता दयानंद वांतमुरी ने एक मंदिर के परिसर में सैकड़ों लोगों को बेटे की शादी में बुलाया. इसके बाद शाम को दूल्हा-दुल्हन का एक भव्य जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान कोरोना महामारी के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.