दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने एसएस अहलूवालिया को दुर्गापुर सीट से बनाया उम्मीदवार

BJP ने अब तक कुल 408 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें, पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.

By

Published : Apr 7, 2019, 5:07 PM IST

एसएस अहलूवालिया. फाइल फोटो

नई दिल्ली: भाजपा ने पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर लोकसभा सीट से एस एस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उनकी सीट की घोषणा की. मौजूदा लोकसभा में 67 वर्षीय अहलूवालिया इसी राज्य में दार्जीलिंग सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अहलूवालिया ने कहा कि वह इस सीट से उन्हें नामांकित करने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि इस सीट से उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखें.

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने छात्र जीवन के दिन वहां बिताए. मैं बर्धमान विश्वविद्यालय में छात्र कार्यकर्ता था. मेरी उम्मीदवारी इस स्थान के लोगों की सेवा करने का मेरे लिए अवसर है.'

इसके साथ ही पार्टी ने सात चरणों के लोकसभा चुनाव के लिए 408 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और मतगणना 23 मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details