नई दिल्ली : नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष एक वर्ग को बरगला कर धर्म की राजनीति कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेसवार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी जा रही है. देश में बांटने की साजिश हो रही है. एक वीडियो के माध्यम से एक बात का खुलासा हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि चाहे देश में आग लगे, चाहे हिंदू-मुसलमान के बीच बंटवारा हो जाए, वोट बैंक की राजनीति होगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मालदा में कितने बस फूंक दिए गए. पुलिस पर हमले किए गए. ममता बोलीं कि ये सारा काम कांग्रेस, और सीपीआईएम ने किया है. ये सभी एक दूसरे का भांडाफोड़ कर रहे हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने किया, हम लोग कड़ी निंदा करते हैं.
बता दें शोएब इकबाल के बेटे ने जो बयान दिया था उसका वीडियो भी संबित पात्रा ने दिखाया.
इस दौरान केजरीवाल पर वार करते हुए पात्रा ने कहा कि जिस शोएब इकबाल पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं और जो अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे उन्हें पार्टी में शामिल करने की ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी?
संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना संबित पात्रा ने कहा कि शोएब इकबाल दिल्ली से कई पार्टियों से कई बार विधायक रह चुके हैं, वह कांग्रेस के नेता थे लेकिन वह अपने बेटे के साथ कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, शोएब इकबाल कई मामलों में कनविक्ट हैं, कुछ दिन पहले तक यही शोएब इकबाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की बात करते थे.
पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2020: गृहमंत्री ने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा- केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि आखिर ऐसे व्यक्ति और उसके बेटे को अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी में क्यों लिया, कुछ दिन पहले ही दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के प्रोटेस्ट में हिंसा हुई थी उसमें शोएब इकबाल का बेटा भी शामिल था, उस दौरान अपने भाषण में शोएब इकबाल के बेटे ने पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे.
संबित पात्रा ने अपने भाषण के दौरान दिखाया वीडियो गौरतलब है कि शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थित में शामिल हुए थे.
संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने इन लोगों को अपनी पार्टी में शामिल इसलिए किया, ताकि वोट बैंक की राजनीति हो और मुस्लिम वोट बैंक को साधा जा सके.
इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि 13 जनवरी को caa के खिलाफ दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक है. ममता बनर्जी सभी को इस बैठक में आने के लिए कह रही थी, लेकिन अब वो खुद कह रही है कि इस बैठक में नहीं आएंगे.
संबित ने कहा कि बंगाल में जो आग लगी है, उसमें कांग्रेस और लेफ्ट शामिल है ऐसा ममता कह रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती बंगाल में मुस्लिम वोट बटें.
संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी आज वाराणसी में हैं, आज शाम जयपुर जाएंगी लेकिन राजस्थान के कोटा में कई बच्चों की मौत हुई वहां वह क्यों नहीं जाती, सारी सेक्यूलर जमात कोटा कब जाएगी.