दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा- जल्द ही अल्पमत में होगी ममता सरकार

बंगाल में टीएमसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये तो पहला चरण है आने वाले दिनों में पूरे टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. जानें क्या कुछ कहा घोष ने....

दिलीप घोष

By

Published : Jun 24, 2019, 10:05 PM IST

नई दिल्ली: बंगाल के कालचीनी के तृणमूल विधायक विल्सन चांप्रामरी और कई पार्षदों आज भाजपा में शामिल हुए. टीएमसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह प्रक्रिया सात चरणों में होगी, फिलहाल यह पहला चरण है. उन्होंने कहा कि सातवें चरण तक आते-आते टीएमसी की सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

बता दें, टीएमसी नेताओं ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय, सांसद अर्जुन सिंह और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार राज्य में कट मनी लेती है जो कि खुलेआम लूट है. उन्होंने दावा किया कि एक-एक करके टीएमसी के सारे नेता बीजेपी में आ जाएंगे और बंगाल सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

दिलीप घोष से बातचीत

घोष ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं और उनका साथ बंगाल पुलिस भी दे रही है. उन्होंने कहा कि भाटपारा में जब बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तब भी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया.

पढ़ें-टीएमसी विधायक विल्सन समेत कई पार्षद बीजेपी में शामिल

उन्होंने दावा किया कि दक्षिण मिदनापुर के 10 जिला परिषद ने भाजपा ज्वॉइन कर लिया है और 5 संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details