नई दिल्ली: बंगाल के कालचीनी के तृणमूल विधायक विल्सन चांप्रामरी और कई पार्षदों आज भाजपा में शामिल हुए. टीएमसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह प्रक्रिया सात चरणों में होगी, फिलहाल यह पहला चरण है. उन्होंने कहा कि सातवें चरण तक आते-आते टीएमसी की सरकार अल्पमत में आ जाएगी.
बता दें, टीएमसी नेताओं ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय, सांसद अर्जुन सिंह और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार राज्य में कट मनी लेती है जो कि खुलेआम लूट है. उन्होंने दावा किया कि एक-एक करके टीएमसी के सारे नेता बीजेपी में आ जाएंगे और बंगाल सरकार अल्पमत में आ जाएगी.