बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रताप सिम्हा नायक, एमटीबी नागराज, आर शंकर और सुनील वाल्यपुरे को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
कर्नाटक विधान परिषद चुनाव, भाजपा ने की चार उम्मीदवारों की घोषणा - Prathap Simha Nayak
भाजपा ने 29 जून को होने वाले कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों कर दी है. पार्टी ने प्रताप सिम्हा नायक, एमटीबी नागराज, आर शंकर और सुनील वाल्यपुरे को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
कर्नाटक विधान परिषद चुनाव
हालांकि, भाजपा ने एच विश्वनाथ को टिकट नहीं दिया है. कर्नाटक विधान परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल 30 जून 2020 को समाप्त हो रहा है. इससे पहले नए सदस्यों के चयन के लिए 29 जून को विधान परिषद चुनाव होना है.