नई दिल्ली : सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए आगामी 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे. अरुणाचल की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने नबाम रेबिआ को उम्मीदवार बनाया है.
रविवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नबाम रेबिआ को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. अरुणाचल प्रदेश में द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2020 के लिए रेबिआ भाजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेबिआ पूर्वोत्तर में एक बड़े नेता माने जाते हैं.