बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय को केरल सीपीएम सदस्य कोडियरी बालाकृष्णन के सबसे छोटे बेटे बिनेश कोडियरी की हिरासत 11 नवंबर तक मिल गई है. बिनेश कर्नाटक में एक ड्रग स्कैंडल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने बिनेश के घर पर छापा मारा, तो उन्हें एक डेबिट कार्ड मिला. यह डेबिट कार्ड मोहम्मद अनूप से संबंधित है. अनूप ड्रग मामले में मुख्य अभियुक्तों में से एक है.
अनूप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और बाद में ईडी ने 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने 29 अक्टूबर को बिनेश को गिरफ्तार किया और ड्रग डीलर मोहम्मद अनूप के साथ बिनेश के लेनदेन को स्थापित करने की कोशिश की. अब ईडी जांच का दायरा बड़ा कर मादक पदार्थों के व्यापार, बेनामी संपत्तियों, मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन के साथ कुख्यात सोना तस्करी मामले से भी बिनेश के लिंक की जांच कर रही है.