नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और श्रीलंका के बीच आभासी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे से बात की और उन्हें इस निमंत्रण को स्वीकर करने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम ने श्रीलंका के पीएम महिंदा को प्रधानमंत्री चुने जाने और संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के लिए भी बधाई दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच बहुत पुराने जमाने से घनिष्ठ संबंध और प्रेम है, यह हमेशा ऐसे ही बना रहेगा. पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से संकट में है और आपने दोनों देशों के लिए तथा अन्य देशों की सुरक्षा के लिए जिस प्रकार काम किया मैं उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूं.