दिल्ली

delhi

बिहार विधानसभा ने जाति आधारित जनगणना के लिए प्रस्ताव पारित किया

By

Published : Feb 27, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:27 PM IST

2021 में जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में बिहार विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है.

etv bharat
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना : बिहार विधानसभा ने 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दोपहर के भोजन अवकाश से पहले के सत्र में इसकी घोषणा की.

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में एक संकल्प पारित कराने के लिए मंगलवार को सदन में प्रस्ताव दिया था.

इसे भी पढ़ें-धोखाधड़ी के मामले में प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें कि इसके पहले बिहार विधानसभा ने राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था. वहीं विधानसभा ने एक और प्रस्ताव किया था, जिसमें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को 2010 के स्वरूप में कुछ सुधारों के साथ लागू करने की बात कही गई.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details