नई दिल्ली : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता संशोधन कानून, 2019 पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करनी होगी क्योंकि यदि यह सुरक्षित रहेगा, तभी देश सुरक्षित रहेगा.
चंद्रशेखर ने मंगलवार को यहां एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस कानून को देश विरोधी, मुस्लिम विरोधी और दलित विरोधी करार देते हुए कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि जिस दिन देश धर्म के नाम पर चलेगा, उस दिन पूरा देश बर्बाद हो जाएगा, लेकिन हम इस देश को विभाजित नहीं होने देंगे.'
आजाद ने कहा कि देश में इस समय बेरोजगारी और खराब अर्थव्यवस्था ही मुख्य मुद्दे हैं. सरकार इस कानून को लाकर आम नागरिकों का ध्यान भटकाना चाहती है और देश में उठ रही आरक्षण की मांग से बचना चाहती है.
मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून के जरिये बाहरी देशों के लोगों को हमारे देश में लाना चाहती है जबकि हमारे देश के ही अंदर कई ऐसी आदिवासी जातियां हैं, जिनको नागरिकता नहीं मिली है.'
चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इस कानून के आने के बाद पूरा देश जल रहा है, लोगों ने यह सरकार अपने फायदे के लिए चुनी थी, लेकिन यह सरकार मुस्लिम और गोरखा समाज के लोगों को तो देश से बाहर निकालने के लिए कानून लेकर आई है.