दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे के गोल्डमैन का रॉयल अंदाज, पहनते हैं 5 किलो सोने के गहने

आज के समय में हर के किसी के अलग-अलग शौक है. कुछ अलग और नया करने की चाह है. ऐसे ही प्रशांत सपकाल नाम के इस व्यक्ति ने अपने रॉयल अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है और आज के समय में उनके सोने के पूरे शहर में चर्चा है. पढे़ं पूरी खबर.....

प्रशांत सपकाल

By

Published : Jul 17, 2019, 1:57 PM IST

पुणे: अब तक, एक गोल्डमैन के रूप में, एमएनएस के दिवंगत नेता रमेश वांजले और व्यापारी दत्ता फुगे को जाना जाता था. लेकिन पुणे के एक युवक को नई गोल्डमैन की पहचान मिली है. प्रशांत सपकाल नाम के इस व्यक्ति ने अपने रॉयल अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है और आज के समय में उनके सोने के पूरे शहर में चर्चा है.

पुणे के गोल्डमैन का रॉयल अंदाज

आपको बता दें कि प्रशांत का अपना एक निजी व्यवसाय है. और वह गायक बप्पी लहरी से काफी प्रभावित हैं. प्रशांत कहते हैं कि उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने सोने के गहने पहनना शुरू किया है.

पुणे के गोल्डमैन का रॉयल अंदाज

पढ़ें:मिलिए 87 साल की इस 'जबरा फैन' से, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

प्रशांत सपकाल के पास सोने की चेन, लॉकेट, ब्रेसलेट, अंगूठी, सोने के बूट और यहां तक कि मोबाइल भी सोने का ही है. वह पर समय पूरे पांच किलो सोने के आभूषण पहनतें हैं.
सपकाल जितना सोना पहनते है उसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details