कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में अल-कायदा के संदिग्धों की गिरफ्तारी से लेकर एक सिख व्यक्ति और उसकी पगड़ी से जुड़े विवाद तक हालिया घटनाक्रम दिखाते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के हालात हैं. आसनसोल से लोक सभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों को दबा रही हैं और वह जमीनी स्तर पर अपने संघर्ष को भूल गयी हैं.
योजनाबद्ध तरीके से की गई घटना
केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा की एक विरोध रैली के दौरान योजनाबद्ध तरीके से सिख समुदाय के एक व्यक्ति को खींचा, उन पर हमला किया और उनकी पगड़ी गिरा दी.