नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल आज तड़के तिहाड़ जेल पहुंचे. इन नेताओं ने जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की है.
दोनों नेताओं के साथ चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम भी पहुंचे थे.
सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं ने चिदंबरम के साथ आधे घंटे तक बैठक की. इस दौरान सभी नेताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. वहीं उनकी चर्चा में खासतौर पर कश्मीर का मुद्दा भी शामिल रहा.