दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रस्ट के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा : लल्लू सिंह - lallu singh on ram mandir construction

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाया जाएगा और इसके माध्यम से ही श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

लल्लू सिंह

By

Published : Nov 20, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि राम मंदिर अपने समय पर बनेगा और जरूर बनेगा. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ट्रस्ट बनाने जा रही है और ट्रस्ट के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा.

लल्लू सिंह ने कहा कि 2014 से मोदी जी की सरकार बनने के बाद से ही अयोध्या में रेल विकास और एयरपोर्ट और अन्य सुविधाएं करने का काम शुरू हो गया है और अन्य जो सुविधाएं हैं उसे राज्य सरकार पूरा कर रही है.

ट्रस्ट में शामिल होने पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा, 'यह विषय हमारा नहीं है. हमें अयोध्या की जनता ने सेवा करने के लिए चुना है. हमारा काम है उनकी सेवा करना और भव्य राम मंदिर के निर्माण में एक सेवक के रूप में जो कर सकते हैं, वह करेंगे. राम मंदिर के मॉडल का निर्माण ट्रस्ट और केंद्र सरकार को करना है.'

उन्होंने कहा, 'औवेसी क्या बोलते हैं, उसका कोई महत्व नहीं है और वह बोलने के लिए स्वतंत्र है. हमें उन पर टिप्पणी नहीं करनी है. जिन्हें इस बात पर राजनीति करनी है वो करेंगे ही.'

पढ़ें :अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त, मस्जिद के लिए लगभग दोगुनी जमीन

लल्लू सिंह ने कहा कि कुछ लोग जल्दबाजी में हैं, वे जल्द ही राम मंदिर बनाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, सरकार कोर्ट के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट बनाकर ही राम मंदिर का निर्माण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details