दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका ईरान के पीठ पर 'जहरीला छुरा' घोपेगा: खुमैनी

ईरान और अमेरिका के बीच भले ही युद्ध अभी टल गया हो, लेकिन जुबानी जंग जारी है. ईरान अमेरिका को विश्व में निचा दिखाने के लिए ट्रंप को जोकर तक बता रहा है.तो दूसरी तरफ ईरान अमेरिका के किसी भी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं दिख रहा है. देखिए पूरी खबर......

etvbharat
अयातुल्ला अली खामनेई

By

Published : Jan 17, 2020, 11:54 PM IST

तेहरान:ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'जोकर' करार दिया है और कहा है कि वह ईरान के लोगों का समर्थन करने का सिर्फ दिखावा करता है.

खुमैनी ने 2012 के बाद पहली बार शुक्रवार की नमाज को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान के पीठ पर 'जहरीला छुरा' घोपेगा.

ईरान के इस सर्वोच्च नेता ने कहा कि ईरान के शीर्ष जनरल के जनाजे ने यह दिखा दिया कि ईरान के लोग इस्लामिक रिपब्लिक का समर्थन करते हैं. आपको बता दें कि इसी माह की शुरुआत में जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिका के हवाई हमले में मौत हो गई थी.

जनरल की मौत पर खुमैनी ने कहा कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ने वाले सबसे प्रभावी कमांडर की 'कायराने तरीके से' हत्या की है.

खुमैनी ने यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने की घटना को 'भयानक हादसा' करार दिया. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना ने ईरान के लोगों को जितना दुख पहुंचाया है उतना ही दुश्मनों को खुशी हुई है.

यह भी पढ़ें...परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका को एक साथ ला सकता है भारत : जवाद जरीफ

उन्होंने कहा कि पश्चिम देशों में इतना दम नहीं हैं कि वे 'ईरान के लोगों को घुटने के बल' ला सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान वार्ता के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका के साथ नहीं.

गौरतलब है कि ईरान में खुमैनी 1989 से ही के सर्वोच्च नेता हैं और सभी बड़े फैसलों में अंतिम निर्णय उन्हीं का होता है. 80 वर्षीय खुमैनी सुलेमानी के अंतिम संस्कार में सार्वजनिक तौर पर रोए थे और अमेरिका के खिलाफ ' कड़े प्रतिशोध' की कसम उठाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details