गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मंगलवार को गरीब परिवारों की एक महिला सदस्य को धनराशि देकर करके उन्हें (गरीब परिवारों को) आर्थिक सहायता पहुंचाने की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना 'अरुणोदय' शुरू की.
असम में अरुणोदय योजना की शुरुआत, 17 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
असम में गरीब परिवार के लिए अरुणोदय योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत 17 लाख परिवारों को 830 रुपये की धनराशी प्रतिमाह प्रदान की जाएगी.
सीएम सोनोवाल
राज्य बजट में इस योजना के लिए 2,400 करोड़ रुपये की घोषणा की गयी थी. इस योजना को 29 जिलों के 17.86 लाख परिवारों के लिए शुरू किया गया.
इस योजना के तहत राज्य सरकार परिवारों की एक महिला सदस्य के खाते में प्रतिमाह 830 रुपये अंतरित करेगी.