जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का कोई साहस के साथ मुकाबला कर सकता है तो वह राहुल गांधी ही है. गहलोत ने कहा, 'यह बात मैं पिछले 5 साल से कह रहा हूं.'
यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, 'मोदी-अमित शाह का मुकाबला अगर साहस के साथ, हिम्मत के साथ कोई कर सकता है तो वह राहुल गांधी हैं. उनका नाम राहुल गांधी है. यह मेरा मानना है.'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुद्दा आधारित राजनीति से इनका मुकाबला कर सकते हैं.
देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर गहलोत ने कहा, 'आर्थिक स्थिति ध्वस्त हो रही है देश की, अब किससे सर्टिफिकेट चाहिए इनको? डॉ. मनमोहन सिंह बोल चुके हैं. राहुल बजाज बोल चुके हैं. रघुराम राजन बोल चुके हैं, पूरा देश बोल रहा है, अर्थशास्त्री बोल रहे हैं. उसको ठीक करने के बजाय ये दबाव देके उद्योगपतियों को उतार रहे हैं मैदान में कि राहुल बजाज को काउंटर करो. जिनकी सोच ये है वो क्या अर्थव्यवस्था को ठीक कर पाएंगे. हमें शक है.'