दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA : ओवैसी बोले- हिंसा हुई तो विरोध से हम खुद को अलग कर लेंगे

नागरिकता कानून के विरोध पर पूरे देश में हिंसा और आगजनी देखने को मिल रहा है. इस समस्या पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो कोई भी हिंसा में शामिल है वह पूरे विरोध का दुश्मन है. विरोध प्रदर्शन किया जाना चाहिए, लेकिन यह सफल तब होगा जब शांति के साथ होगा. जानें विस्तार से और क्या कहा...

etv bharat
असदुद्दीन ओवैसी बैठक में शामिल होते हुए

By

Published : Dec 20, 2019, 2:13 PM IST

हैदराबाद : नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसात्मक आंदोलन पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें विरोध करने का अधिकार है, लेकिन हम इस हिंसा की निंदा करते हैं. जो कोई भी हिंसा में शामिल है वह पूरे विरोध का दुश्मन है. विरोध प्रदर्शन किया जाना चाहिए, लेकिन यह सफल तब होगा जब शांति के साथ होगा.

दरअसल आज हैदराबाद में स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) के मुख्य कार्यालय में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हिंसा पर बोलते हुए...

इसे भी पढे़ं- जानिए, क्या है नागरिकता संशोधन कानून की वास्तविकता

बैठक के बाद ओवैसी ने बोला कि इस कानून का पुरजोर विरोध करना है लेकिन पुलिस की अनुमति लेने के बाद और शांति से संपन्न होना चाहिए. जैसा कि आप जानते हैं कि लखनऊ और दिल्ली में पुलिस ने बर्बरतापूर्ण हिंसा की, वहीं मंगलुरु में दो मुसलमानों की मौत हो गई. अगर हिंसा होती है तो हम इसकी निंदा करेंगे और इससे खुद को अलग कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details