दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में सेना भर्ती के लिए रैली का आयोजन, हजारों युवाओं ने की शिरकत - भर्ती के लिए एक रैली का आयोजन

श्रीनगर में सेना ने भर्ती के लिए एक रैली का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय अभ्यर्थियों की बहुतायत सहित हजारों युवाओं ने भाग लिया. अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के बाद सैन्य भर्ती के लिए युवाओं का इतनी बड़ी तादाद में पहुंचना कई मायनों में अहम है.

भर्ती के लिए युवक

By

Published : Oct 12, 2019, 3:57 PM IST

श्रीनगर : श्रीनगर में भारतीय सेना ने जवानों की भर्ती के लिए एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया.

बता दें कि इससे पहले श्रीनगर के हुम्हामा इलाके में भी लाइट इन्फेंट्री (जैकलाई) रेजिमेंटल सेंटर में सेना ने दो दिवसीय रैली का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की तादाद में अभ्यर्थी हिस्सा लेने पहुंचे थे.

सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की भीड़.

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के बाद सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं का इतनी बड़ी तादाद में पहुंचना कई मायनों में अहम है.

पढ़ें - कश्मीर में आतंकियों को हथियारों की कमी, कर सकते हैं लूटपाट : लेफ्टिनेंट जनरल सिंह

वस्तुतः इतनी बड़ी तादाद में युवाओं का सेना में भर्ती होने के लिए आना एक सकारात्मक संदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details