श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में चुरंडा में सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए विस्फोट में सेना का एक पोर्टर घायल हो गया. यह विस्फोट बारूदी सुंरग में हुआ. घायल पोर्टर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर : बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का एक पोर्टर घायल
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में चुरंडा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए विस्फोट में सेना का एक पोर्टर घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
घायल पोर्टर
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना का जवान, जो गश्त करने वाली टीम का हिस्सा था. वह शुक्रवार सुबह एलओसी के चुरंडा के पास बारूदी सुरंग पर कदम रखने से घायल हो गया.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह आर्मी में पांच महीने से काम कर रहा था और सामान लेकर जा रहा था. इस दौरान इसका पैर फिसल गया और माइन पर चला गया. इस दौरान हुए विस्फोट हुए से पोर्टर घायल हो गया.