दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शहीद नजीर वानी की याद में खोले जाएंगे 46 आर्मी स्कूल

आर्मी गुडविल स्कूल में आयोजित एक प्रोग्राम में बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि कश्मीर के नौजवानों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए घाटी में जगह जगह आर्मी स्कूल खोले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जनरल रणबीर सिंह

By

Published : Jun 24, 2019, 11:50 PM IST

श्रीनगर: शहीद नायक नजीर अहमद वानी की याद में आर्मी गुडविल स्कूल में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि कश्मीर में 46 आर्मी स्कूल खोले जाएंगे और मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी.

कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने की तलाश में रहते हैं. लेकिन कश्मीर के नौजवानों ने हमेशा उनकी यह कोशिश नाकाम की है. उन्होंने कहा कि सेना कश्मीर में बच्चों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए कश्मीर में आर्मी स्कूल बनाए जा रहे हैं.

संबोधन के दौरान जनरल रणबीर सिंह.

सिंह ने बताया कि घाटी में करीब 46 आर्मी स्कूल बनाए जा रहे हैं. जहां पर उच्च शिक्षा के साथ साथ छात्रों की काउंसलिंग भी की जाएगी.

उन्होंने ने कहा कि नजीर वानी ने शहीद होकर देश का नाम रोशन किया है.

बता दें लांस नायक नजीर अहमद वानी शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

उनकी शहादत को देखते हुए अनंतनाग के आर्मी स्कूल का नाम बदलकर शहीद नजीर अहमद के नाम पर रखा गया ताकि लोग उनकी शहादत को हमेशा याद रख सकें.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर आरक्षण पर आज पहला बिल संसद में पेश करेंगे शाह

नजीर वानी को मरणोपरांत सेना का सबसे बड़ा सम्मान 'अशोक चक्र' दिया गया. नजीर जम्मू-कश्मीर के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनको अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा वो दो पदक हासिल कर चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details