श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज जम्मू में पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. उन्हें वहां से सुरक्षा हालात पर वरिष्ट कमांडरों द्वारा जानकारी दी जाएगी. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जम्मू-पठानकोट क्षेत्र में तैनात सैनिकों की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और परिचालन तत्परता की समीक्षा के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस), जनरल एमएम नरवणे ने राइजिंग स्टार कॉर्प्स के आगे के क्षेत्रों का दौरा किया.
जम्मू में सेना प्रमुख का लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, जीओसी-इन-सी पश्चिमी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जीओसी राइजिंग स्टार कॉर्प्स, मेजर जनरल वीबी नायर, जीओसी टाइगर डिवीजन और एयर सीएमडी पठानिया, एओसी, एएफ स्टेन जम्मू आर्मी चीफ का स्वागत किया.
सीओएएस को परिचालन तैयारियों, सुरक्षा बुनियादी ढांचे के उन्नयन और आंतरिक सुरक्षा मामलों पर जीओसी, राइजिंग स्टार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी. जीओसी टाइगर डिवीजन के साथ सेना प्रमुख ने आगे के क्षेत्रों में परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र गठन के कमांडरों और सैनिकों के साथ आगे के क्षेत्र की यात्रा के दौरान बातचीत की. जनरल ने गुर्ज डिवीजन के आगे के क्षेत्रों का भी दौरा किया और जीओसी गुर्ज डिवीजन के मेजर जनरल वाईपी खंडूरी द्वारा जानकारी दी गई.