नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक छात्र 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई थी.
लगातार चौथी बार बढ़ाई गई तारीख
बता दें कि जेएनयू में एडमिशन लेने की तारीख कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लगातार चौथी बार बढ़ाई गई है. इसके तहत अब इच्छुक छात्र 15 जून तक जेएनयू में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जेएनयू में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है.