दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेएनयू में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख 15 जून तक बढ़ी

देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई थी. पढ़ें विस्तार से...

application-date-extended-for-admission-in-jnu-till-15-june-2020
जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

By

Published : Jun 1, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक छात्र 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई थी.

लगातार चौथी बार बढ़ाई गई तारीख
बता दें कि जेएनयू में एडमिशन लेने की तारीख कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लगातार चौथी बार बढ़ाई गई है. इसके तहत अब इच्छुक छात्र 15 जून तक जेएनयू में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जेएनयू में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है.

यह भी पढ़ें :JNU एलुमिनाई एसोसिएशन का आत्मनिर्भर भारत पर वेबिनार, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

बता दें कि आवेदनकर्ता छात्र एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जून शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं. इसके अलावा फीस अगले दिन तक जमा कर सकते हैं. छात्र से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम आदि के जरिए यह फीस दे सकते हैं.

आवेदनकर्ता छात्र एडमिट कार्ड सहित परीक्षा संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या जेएनयू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details