दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोजिला सुरंग का नाम बदलने की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक एनजीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र लिखा है. पत्र में संगठन ने महत्वाकांक्षी सुरंग परियोजना जोजिला के नामकरण को लेकर अपील की है.

By

Published : Dec 25, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 5:10 PM IST

rename zojila tunnel
rename zojila tunnel

पुणे :महत्वाकांक्षी सुरंग परियोजना जोजिला को लेकर महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'सरहद' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

पत्र में 'सरहद' ने अपील की है कि जोजिला सुरंग का नामकरण आठवीं शताब्दी के शासक ललितादित्य के नाम पर किया जाना चाहिए. मोदी और गडकरी को लिखे पत्र में एनजीओ 'सरहद' ने कहा है कि सम्राट ललितादित्य के नाम पर सुरंग का नामकरण उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.

सरहद एनजीओ का पत्र

सम्राट ललितादित्य ने ही तिब्बती सेना को हराकर लद्दाख और कश्मीर को बनाने का मार्ग प्रशस्त किया था.

निर्माणाधीन जोजिला सुरंग केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में सोनमर्ग और द्रास शहर के बीच 14.2 किमी लंबी सुरंग है. यह सुरंग जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच पूरे साल सड़क संपर्क बनाए रखने के लिए बनाई जा रही है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details