नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो अलग-अलग मुस्लिम समूह आपस में भिड़ गए. एक पक्ष सीएए का समर्थक था, तो दूसरा उसका विरोधी. इस दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे.
दरअसल, कार्यक्रम के बीच जैसे ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार पहुंचे, वैसे ही सीएए विरोधी नारेबाजी शुरू हो गई.
विरोध कर रहे लोग इस कार्यक्रम में बुलाए गए उलेमाओं पर वार करने भी पहुंचे. हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ कर आयोजन स्थल से बाहर कर दिया.