दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मंदिर खोलने को लेकर अमृता फडणवीस का सीएम ठाकरे पर कटाक्ष - अमृता फडणवीस का उद्धव पर कटाक्ष

महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ मंदिरों को खोले जाने को लेकर प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

Amruta Fadnavis
अमृता फडणवीस

By

Published : Oct 14, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 4:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन के एक दिन बाद अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार ने मंदिरों को भक्तों के लिए बंद रखा है, वहीं बार और शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.

अमृता फडणवीस ने ट्वीट किया, 'वाह प्रशासन- बार और शराब की दुकानें खुले हैं, लेकिन मंदिर खतरे के क्षेत्र हैं? भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं.'

अमृता फडणवीस का ट्ववीट

आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रसाद लाड के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राज्य में मंदिरों को फिर से खोलने के मुद्दे पर लेटर वार शुरू हो गया.

वहीं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या मंदिरों को फिर से खोलने पर कांग्रेस-राकांपा समर्थन वापस ले लेगी.

पढ़ें -मुंबई : मंदिर न खोलने पर भाजपा का प्रदर्शन, राज्यपाल की उद्धव को चिट्ठी

पाटिल ने पूछ कि क्या गवर्नर एक नागरिक नहीं है, एक हिंदू नहीं है? उसे सभी मुद्दों पर बोलने का अधिकार है. क्या उसे सवाल करने का अधिकार नहीं है? मंदिरों को फिर से खोलने के साथ उनके पास क्या मुद्दा है? क्या कांग्रेस-राकांपा दोबारा खुलने पर अपना समर्थन वापस लेगी?

Last Updated : Oct 14, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details