मुंबई : महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन के एक दिन बाद अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार ने मंदिरों को भक्तों के लिए बंद रखा है, वहीं बार और शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.
अमृता फडणवीस ने ट्वीट किया, 'वाह प्रशासन- बार और शराब की दुकानें खुले हैं, लेकिन मंदिर खतरे के क्षेत्र हैं? भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं.'
आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रसाद लाड के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राज्य में मंदिरों को फिर से खोलने के मुद्दे पर लेटर वार शुरू हो गया.