नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.
शाह के साथ गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद थे. उन्होंने यहां लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बल के मुख्यालय में शनिवार को करीब चार घंटे बिताए.
मोदी सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद सीमा की निगरानी करने वाले इस बल के मुख्यालय का शाह का यह पहला दौरा था.
इससे पहले संचालनात्मक समीक्षा के लिए वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं.